
ग्रीस के एक द्वीप सांतोरिनी पर हर साल सैकड़ों लोग छुट्टियां मनाने पहुंचते हैं। क्रूज जहाजों से करीब 1200 पर्यटक रोज सांतोरिनी पहुंच रहे हैं। समुद्र के किनारे से पहाड़ पर बसे घरों-होटलों तक पहुंचने के लिए पर्यटक गधों की मदद लेते हैं। कई पर्यटक वजनी भी होते हैं। इसके चलते गधे जख्मी हो रहे हैं। पशुओं के लिए काम करने वाले कार्यकर्ताओं का कहना है कि गधों से उनकी क्षमता के लिहाज से ज्यादा काम लिया जा रहा है। न तो उनके खाने-पीने का ध्यान रखा जाता है और न ही उन्हें आराम दिया जाता है। खराब काठी के चलते गधों की पीठ पर घाव हो रहे हैं। लिहाजा क्रॉसब्रीड गधों का इस्तेमाल किया जाना चाहिए जो सामान्य गधों से ऊंचे और ताकतवर हों और उनमें ज्यादा स्टेमिना भी हो।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2v2iVAN
via
IFTTT
Comments
Post a Comment